लखनऊः अफसरों की ब्लैक मनी का पता लगाने के लिए आयकर वीभाग की कार्रवाई जारी है। बुधवार को शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी में बेनामी संपत्तियों के बारे में ठोस सुराग हाथ लगे हैं। आयकर वीभाग की टीम लखनऊ, कानपुर और दिल्ली में एक के बाद एक प्रॉपर्टी डीलरों की ब्लैक मनी का पता लगाने के लिए उनके घर और दफ्तर खंगाल रही है।
दिल्ली, कानपुर और लखनऊ समेत 22 जगहों पर बुधवार को एक साथ छापेमारी की गई थी। इसी क्रम में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर राजू और देशराज की अरबों की जमीन के कागजात मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के बाद सोमवार को कुछ लॉकरों की भी तलाशी ली जायेगी। जिसके बाद इसका खुलासा होगा।
लखनऊ में भी जगह जगह चली छापेमारी में गोमती नगर के विभूति खंड फरीदी नगर में दो प्राइवेट कंपनियों के दफ्तरो को भी खंगाला गया है। आयकर विभाग की छापेमारी में लखनऊ के कई लोगों के यहां ठोस सुराग लगे हैं। कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर राजू और देशराज की अरबों की जमीन के कागज देख कर अधिकारी भी हैरान हैं। कानपुर–लखनऊ रोड़ पर भी देशराज की बड़़ी जमीन है। सभी जमीनों की कीमत एक अरब के आसपास है।