
डेस्क : योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को मानव संपदा पोर्टल पर अपनी चल अचल सम्पति का ब्यौरा दर्ज करने की समय सीमा को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है. अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डॉक्टर देवेश चतुर्वेदी ने इस सम्बन्ध एक शासनादेश जारी किया है.


जारी शासनादेश में कहा गया है कि प्रदेश के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को उत्तरप्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत मानव सम्पदा पोर्टल पर अपनी चल अचल सम्पति का ब्यौरा देना अनिवार्य किया गया है. पहले यह समय सीमा 31 दिसंबर 2023 तय की गई थी, जिसे बाद में बढाकर 6 जून 2024 किया गया था.समीक्षा के दौरान पाया गया की तय समय सीमा में भी कई कर्मचारी और अधिकारियों ने अपनी चल अचल सम्पति का ब्यौरा संपदा पोर्टल पर दर्ज नहीं किया था. इसलिए अब इसे 31 जुलाई तक मानव संपदा पोर्टल पर ब्यौरा दर्ज करने का समय दिया गया है.









