
वाराणसी। पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीत भारतीय टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल रविवार को वाराणसी पहुंचे। दोनो खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया। भारतीय हॉकी खिलाड़ियों का स्वागत एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ ही एयरपोर्ट पर मछलीशहर लोकसभा से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने किया।

वही उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने दोनो खिलाड़ियों को बुके देकर स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया। वाराणसी एयरपोर्ट से निकलते ही ढोल नगाड़े पर डांस करते हुए खिलाड़ी और बनारस की सैकड़ो लोगो ने खिलाड़ियों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वाराणसी एयरपोर्ट से खिलाड़ी बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन -पूजन के लिए रवाना हुए।
स्वागत से गदगद हुए हॉकी के खिलाड़ी, हर – हर महादेव का किया उद्घोष
वाराणसी एयरपोर्ट पर हुए स्वागत को लेकर राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय बेहद खुश नजर आए। खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट से निकलते ही सभी लोगो का अभिवादन करते हर -हर महादेव का उद्घोष किया। लोगो का अभिनंदन करते हुए ओलंपियन ललित उपाध्याय ने कहा कि जो इतना प्यार लोगो ने मुझे दिया है, उसका मैं पूरी जिंदगी ऋणी रहूंगा। वही राजकुमार पाल ने कहा कि यहां स्वागत में बहुत सारे लोग आए हुए है, यह काफी भावुक कर देने वाला है। मैं क्या कहूं मुझे नही पता, लेकिन मैं सभी लोगो के द्वारा मिले इस प्यार को कभी भूल नही पाऊंगा। गाजीपुर के करमपुर के गांव से और भी ज्यादा खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीयस्तर पर खेलेंगे। गाजीपुर में बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी है, जो काफी मेहनत कर रहे है। प्रशिक्षु खिलाड़ियों को राजकुमार पाल ने कहा कि वह मेहनत करते यही मेरी कामना है।









