
उत्तर प्रदेशः सुभासपा का सपा से गठबंधन टूटने के बाद से ओम प्रकाश राजभर अपने नए अड्डे की तलाश में लगे हैं। ओपी राजभर बीजेपी में शामिल होने के लिए बराबर बीजेपी की तारीफ में लगे हुए हैं। इस बार ओपी राजभर ने योगी सरकार कि तारीफ करते हुए कहा कि योगी जी ईमानदार हैं इसमें कोई शक नहीं।
भाजपा छोडंकर सपा में गए ओपी राजभर अब फिर से भाजपा में अपनी जगह तलाश रहे हैं। सपा से गठबंधन टूटने के बाद से ओपी राजभर बीजेपी में शामिल होने के लिए बराबर ताकत लगाते नजर आ रहे है। ओपी राजभर ने अपने बयान में योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि योगी जी की ईमानदारी मे कोई शक नही। उन्होने कहा कि योगी जी की योजनाओं को अधिकारी धरातल पर नहीं आने देते।
ओपी राजभर ने प्रदेश की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि व्यापारियों को रंगदारी टैक्स से राहत मिली। प्रदेश में रंगदारी टैक्स में 90% की कमी आई है। आगे उन्होने बताया कि हम 26 अगस्त से सावधान यात्रा निकालेंगे, यह यात्रा प्रदेश के 4 जगहों से निकाली जाएगी। सावधान यात्रा के जरिए ओपी राजभर 2024 के चुनाव के लिए जनता से गठबंधन करेंगे।