EVM कांड पर बोले ओमप्रकाश राजभर- बीजेपी अपनी हार से हताश इसलिए फर्जी तरीके से कर रही है गड़बड़ी

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होने वाले मतदान संपन्न हो गये है। और अब 10 मार्च को यानि कल मतगणना होनी है। लेकिन मतगणना से पहले सुहेलदेव भारतीय सामज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने EVM को लेकर धांधली के आरोप लगाये है। और कहा है कि बीजेपी हताश होकर फर्जी तरीके से गड़बड़ी कर रही है।

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होने वाले मतदान संपन्न हो गये है। और अब 10 मार्च को यानि कल मतगणना होनी है। लेकिन मतगणना से पहले सुहेलदेव भारतीय सामज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने EVM को लेकर धांधली के आरोप लगाये है। और कहा है कि बीजेपी हताश होकर फर्जी तरीके से गड़बड़ी कर रही है।

राजभर ने कहा कि जिस तरीके से बिना किसी को बताये 3 गाड़िया EVM लेकर निकली ये गलत है। क्योकि चुनाव अयोग की गाइडलाइन के अनुसार जब भी EVM को कही ले जाया जाता है तो उससे पहले प्रत्याशियों को इस बारे में सूचित किया जाता है। और EVM को कही ले जाते समय उसके साथ फोर्स भी होती है।

Koo App
सत्ता की लोलुप्ता से ग्रसित सत्ताधारी पार्टी अपना जनाधार खिसकता देख छल-बल व घृणित प्रपंच के जरिए सत्ता हथियाने की पुरजोर कोशिश में लगी है। प्रदेश के नौजवनों आपकी हमारी तपस्या को साकार करिये,इनके घृणित मंसूबो को नाकाम करिये लोकतंत्र की रक्षा करिये। समाज के भविष्य की सुरक्षा करिये। Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) 9 Mar 2022

बता दे कि कल शाम वाराणसी में पहड़िया मंडी से कुछ ईवीएम मशीन को यूपी कॉलेज ले जाया जा रहा था जिसको देख सपाई भड़क गए और गाड़ी की घेर खड़े हो गए. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर से इसकी शिकायत की और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वहीं सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी मंगलवार देर शाम प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने EVM को लेकर चुनाव में धांधली समेत कई आरोप लगाए। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि काउंटिंग के लिए लखनऊ से अफसरों को निर्देश दिए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार के बड़े अफसर लखनऊ से निर्देश जारी कर रहे है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कार्यकर्ताओं से काउंटिंग स्थल पर कड़ी नजर रखने की अपील की।

Related Articles

Back to top button