आजादी के 76 साल पर सीएम मान की 76 और नए आम आदमी क्लीनिक की सौगात

जिससे ये गिनती 659 हो जाएगी। ये क्लीनिक उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं जो अब तक इलाज स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित थे।

पिछले साल आज़ादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 75 आम आदमी क्लीनिक शुरू किए थे जिसका आंकड़ा एक साल में ही 583 पर पहुंच गया है, जिसका फायदा अब तक लगभग 45 लाख लोग ले चुके हैं।

आज़ादी के 76 साल पूरे होने पर आज 76 और नए आम आदमी क्लीनिक लोक समर्पित कर रहे हैं जिससे ये गिनती 659 हो जाएगी। ये क्लीनिक उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं जो अब तक इलाज महंगा होने की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित थे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारा ख्वाब, सेहतमंद पंजाब।

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘स्वतंत्रता दिवस के इस मौक़े पर पंजाब में 76 नए आम आदमी क्लीनिक और शुरू हो रहे हैं। पंजाब अब रूकेगा नहीं.. क्योंकि पंजाब के लोगों ने एक बेहतर भविष्य को चुना है। मान साहब और पंजाब के सभी लोगों को बधाई।’

Related Articles

Back to top button