अखिलेश के वार पर CM योगी का करारा पलटवार, बोले – इन्हें केवल उपदेश देना आता है…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ था. हमें विरासत में विकृति मिली थी जिसे हमने सुधारने का काम किया. समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने सपा पर कोरोना काल के दौरान लोगों के बीच दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाया.

अखिलेश की बातों का जवाब देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में चुटीला तंज किया. स्वास्थ्य से जुड़े अखिलेश के सवालों पर सीएम योगी ने कहा कि ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’ अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश की बातों में उनका दर्द छलकता रहता है, लेकिन जनता के जनादेश को स्वीकार तो करना ही पड़ेगा.

उन्होंने उदहारण देते हुए अपने जवाब में कहा कि कभी अकेले गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में एक दिन में 5-500 मौतें केवल इन्सेफेलाइटिस की वजह से होती थी. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लगभग हर जिलों में जापानी इन्सेफिलाइटिस का भयंकर प्रकोप था लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार का कोई नेता उन जिलों की सुध लेने नहीं पहुंचता था.

सीएम योगी ने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि प्रदेश के 75 जिलों में से 59 जिलों में या तो एक मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है या काम चल रहा है. राज्य के शेष 16 जिलों में भी मेडिकल कॉलेज निर्माण का काम तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. सीएम योगी ने नेशनल हेल्थ सर्वे के आंकड़ों का हवाला अपने वक्तव्य में आगे कहा कि यूपी में स्वस्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम हुआ है.

सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने जापानी इन्सेफेलाइटिस को खत्म किया. आज पूर्वांचल में इन्सेफेलाइटिस के शून्य मामले हैं. उन्होंने कहा कि इन्सेफेलाइटिस और संचारी रोगों का नियंत्रण डबल इंजन की सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है. सीएम योगी ने कहा कि हमने विरासत में मिली विकृति को सुधारा है. वहीं एम्बुलेंस से जुड़े एक सवाल के जवाब में सीएम योगी कहा कि आज 108 के टाइम रिस्पॉन्स में सुधार हुआ है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ था. हमें विरासत में विकृति मिली थी जिसे हमने सुधारने का काम किया. समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने सपा पर कोरोना काल के दौरान लोगों के बीच दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर समाजवादी पार्टी ने लोगों को गफलत में डालने का काम किया. सीएम ने कहा कि जनभावना के विरुद्ध अगर कोई व्यक्ति कार्य करेगा तो वह लोकतंत्र और देश के लिए घातक साबित होगा. सीएम योगी ने अखिलेश के सवालों की विश्वसनीयता पर ही सवाल उठाया और कहा कि विश्वसनीयता से युक्त सवाल पूछे जाएं. अविश्वसनीय सवालों से सदन के सदस्यों का कीमती समय जाया ना करें.

Related Articles

Back to top button
Live TV