
प्रदेश के चीनी उद्योग के 120 वर्ष पूर्ण होने पर आज शुक्रवार को सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। सीएम योगी ने चीनी उद्योग के 120 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी। सीएम योगी ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने का काम जारी है।
सीएम योगी ने कहा कि भविष्य को बनाने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे और सभी मिलकर काम करेंगे तो किसानों को फायदा होगा। सब मिलकर काम करेंगे तो चीनी ही नहीं ईंधन को भी बढ़ाया जा सकता है। सबसे अधिक चीनी मिल उत्तर प्रदेश में हैं और आज उत्तर प्रदेश आज इथेनॉल उत्पादन में भी नंबर वन है।
किसानों के बारे में बात करते हुए सीएम ने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है और आज किसानों की आय में बढ़ोतरी हो रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में अनेक योजनाएं चल रहीं हैं। गन्ना किसानों का समय पर भुगतान हो रहा है। आज तकनीकि के उपयोग से बड़ा परिवर्तन आया है। 27 राज्यों को यूपी ने सेनेटाइजर उपलब्ध कराया है।
वहीं सीएम योगी ने आगे कहा कि यूपी में 550 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए है। पहले किसान गन्ना पर्ची के लिए परेशान रहते थे। आज घटतौली की समस्या को खत्म किया गया। अब प्रदेश के किसानों को 10 दिन के अंदर चीनी मिलों का भुगतान मिल रहा है और आज क्ले समय में किसानों की आय को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है और आज किसानों की आय में बढ़ोतरी हो रही है









