दीपावली पर पीएम मोदी ने एक्स पर किया खास पोस्ट, लिखा- आज जनकल्याणकारी योजनाओं से देश का घर रोशन हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. एक्स पर अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि दीपावली त्योहार पर मुझे बहुत संतोष है.

दिल्ली- हर साल दीपावली के पर्व पर हर घर रोशन हो जाता है. आज धनतेरस है. और 12 तारीख को दीपावली है. देश का हर घर आज से रोशन हो उठा है. हर मोहल्ला और गली बिल्कुल लाइटों से जगमगा रहा है. ये दीपावली का पर्व रौशनी का त्योहार है. पीएम मोदी ने देशवासियों को दीपावली और धनतेरस की बधाई दी. सभी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए देश वासियों को धनतेरस की बधाई दी है.

खास बात ये कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. एक्स पर अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि दीपावली त्योहार पर मुझे बहुत संतोष है. आज देश का हर घर रोशन है.जनकल्याण की हमारी योजनाओं से घर रोशन हैं.

इससे पहले पीएम मोदी ने अपने एक्स के एक और पोस्ट में बधाई देते हुए लिखा कि देश के मेरे सभी परिवारजनों को धनतेरस की बधाई. सभी को धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई.आप सभी सदैव स्वस्थ, संपन्न और प्रसन्न रहें.विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा मिलती रहे.

Related Articles

Back to top button