बीजेपी कार्यालय में चल रही बैठक खत्म, निकाय चुनाव को लेकर हुई चर्चा

निकाय चुनाव की तैयारियों में बीजेपी लग गई है. आज तमाम पदाधिकारियों के साथ बीजेपी कार्यालय में बैठक हुई. जहां पर निकाय चुनाव को लेकर मंथन किया गया

डिजिटल डेस्क: निकाय चुनाव की तैयारियों में बीजेपी लग गई है. आज तमाम पदाधिकारियों के साथ बीजेपी कार्यालय में बैठक हुई. जहां पर निकाय चुनाव को लेकर मंथन किया गया.ये बैठक तकरीबन 3 घंटे तक चली. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह समेत अन्य कई पदाधिकारी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस बैठक में निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की गई.

इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले बीजेपी के प्रदेश ने कहा कि संगठनात्मक पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. सभी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे. नगर निकाय पर भी चर्चा होगी. नगर निकाय को लेकर पार्टी ने तैयारी कर ली. आरक्षण के हिसाब से प्रत्याशियों पर भी चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि बैठकों का दौर अब लगातार जारी रहेगा. भाजपा सरकार में नगर निकायों ने बहुत काम किया है. मायावती के ट्वीट पर भूपेंद्र चौधरी का पलटवार किया और कहा कि मिलीभगत होती तो खतौली-मैनपुरी नहीं हारते.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव ने बीजेपी ( BJP ) की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल बीजेपी ने प्रदेश में हुए एक लोक सभा सीट और दो विधानसभा सीटों में से सिर्फ रामपुर की सीट पर ही जीत दर्ज की. सभी बाकी दोनो जगहों पर सपा की साईकल काफी फर्राटे के साथ दौड़ी. अब बीजेपी किसी प्रकार का कोई रिस्क नही लेना चाहती है यही कारण है कि पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निकाय चुनाव की रणनीति बनाई.

Related Articles

Back to top button
Live TV