महाशिवरात्रि पर अखाड़ों के साथ नागा साधुओं ने किया बाबा श्री काशी विश्वनाथ का स्पर्श दर्शन

Varanasi: महाशिवरात्रि पर देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।

Varanasi: महाशिवरात्रि पर देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन के लिए पहुंचे है। बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के बाद अनवरत दर्शन पूजन चल रहा है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन सुबह 9:00 बजे तक 2 लाख 37 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। वही अखाड़ा के संत महात्माओं के साथ हजारों नागा साधुओं ने गंगा स्नान कर पेशवाई करते हुए बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। पेशवाई के बाद अखाड़े के संत और नागा साधुओं को गर्भगृह में प्रवेश दिया गया। जहां बाबा श्री काशी विश्वनाथ का उन्होंने स्पर्श दर्शन किया। इस दौरान हर -हर महादेव का उदघोष करते हुए संतो ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ से देश के कल्याण के लिए आशीर्वाद लिया।

बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए लगी 3 -3किलोमीटर तक की लंबी कतार

महाशिवरात्रि के महापर्व पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे है। मंगलवार की रात से ही श्रद्धालु बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए कतार में लगकर अपने नम्बर का इंतजार में जुट गए। वही श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन करवाने के लिए मंदिर में चार मार्गों से प्रवेश करवाया जा रहा है। सभी द्वार पर मंदिर में प्रवेश पाने के लिए लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है। वाराणसी के जिलाधिकारी एस.राजलिंगम, डीसीपी गौरव बंसवाल के साथ मंदिर प्रशासन के अधिकारी श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने में जुटे है। अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे है।

Related Articles

Back to top button