
बांदा- लोकसभा चुनाव की वजह से सभी राजनीतिक दल सियासी मैदान में अपनी पार्टी को जीताने के लिए जी-जान से लगे हुए है.
लगातार उत्तर प्रदेश में प्रचार-प्रसार के जरिए जनता को लुभाने की कोशिश की जा रही है.इसी कड़ी में सीएम योगी भी यूपी के कई जिलों के दौरे पर आज रहे. सीएम योगी ने बांदा जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
बांदा
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 13, 2024
➡मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन
➡देश में एक ही स्वर है फिर एक बार मोदी सरकार-CM
➡जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे-सीएम#Banda @myogiadityanath pic.twitter.com/zKl4kC26nu
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा कि हिंदू आस्था से खिलवाड़ नहीं होने देंगे. देश में मोदी लहर अब सुनामी बन गई है.सपा युवाओं के हाथ में तमंचा पकड़ाती थी.
हमारी सरकार ने युवा हाथ में टैबलेट दिया है.एक तरफ रामद्रोही हैं, दूसरी तरफ रामभक्त है. बुंदेलखंड विकास से वंचित नहीं रहेगा.हम हर घर नल से जल योजना लाए.बुंदेलखंड के लोग अब प्यासे नहीं रहेंगे.









