
आगरा- भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) में सहायक मैनेजर पद की भर्ती परीक्षा के दौरान एक युवती को मोबाइल पर नकल करते पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक युवती ने मोबाइल से प्रश्नपत्र की फोटो खींचकर अपनी सहेली को भेजा था। दूसरी ओर से सहेली उत्तर बता रही थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि दोनों युवतियों ने गैंग बनाकर प्रश्नपत्र वायरल किया, जिसकी जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, रविवार को आईकॉन डिजिटल जोन 2, सिकंदरा केंद्र पर सिडबी द्वारा असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड-ए) पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा केंद्र के वेन्यू कमांडिंग ऑफिसर मनीष कश्यप द्वारा थाना सिकंदरा में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान टेढ़ी बगिया निवासी अभ्यर्थी मनीषा शर्मा को कक्ष निरीक्षक निशा सिंह ने मोबाइल पर नकल करते देखा।
निरीक्षक ने जानकारी सीनियर अधिकारियों और कमांड सेंटर को दी।सिडबी के आब्जर्वर आकाश सोनी की मौजूदगी में मनीषा का मोबाइल चेक किया गया। जांच में प्रश्नपत्र के दो प्रश्न अभ्यर्थी के मोबाइल की स्क्रीन पर आ रहे थे। उसने प्रश्नपत्र का फोटो खींचकर एक मोबाइल नंबर पर भी भेजे थे। वह नंबर किसी मानसी पांडेय का है। दूसरी तरफ से प्रश्नों के उत्तर बताए जा रहे थे। मनीषा के मोबाइल को सील कर दिया गया। उसने उसने कोई सफाई नहीं दी। अभ्यर्थी व मानसी पांडेय द्वारा निजी स्वार्थ के लिए पेपर सॉल्व करने के अलावा गैंग बनाकर व्हाट्स एप पर पेपर वायरल करने की संभावना जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मनीषा शर्मा को जेल भेजा है।









