
लखनऊ- देशभर में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. 15 अगस्त 1947 यानी आज से ठीक 77 साल पहले भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी.इसलिए स्वतंज्ञता दिवस 150 करोड़ हिन्दुस्तानियों के लिए सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि त्योहार है.ऐसे में जब आज आजादी का जश्न मनाया जा रहा है तो इस खास मौके पर अपनों को ये बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएं देने का अवसर है.
इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश वासियों को बधाई देते हुए अपना बयान दिया.अखिलेश यादव ने कहा कि मैं 78 वीं स्वतंत्रता दिवस की सबको बधाई देता हूं.
अखिलेश यादव ने कहा कि जिन सपनों को लेकर हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,तिलक जी,और तमाम लोगों ने सुभाष चंद्र बोस जी से लेकर भगत सिंह तक अनगिनत स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी जिन्होंने अपनी जान दी इस देश को आजादी दिलाने के लिए.
जो सपना देखा था हम लोगों ने आज पीछे मुड़कर यह देखना है की हम कितना अपना सपना पूरा किए है.
और आज के समय पर जिस तरीके से खाई पैदा हो रही है और भेदभाव बढ़ाया जा रहा बिना इन चीजों का मुकाबला किए हमारा देश शक्तिशाली देश नही बन पाएगा.









