रामलला के आगमन पर नारायण फ़ाउंडेशन ने बाँटे 11,111 दिए, और किए अखंड रामायण पाठ व विशाल भण्डारा…

अंबेडकर नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था नारायण फ़ाउंडेशन ने अयोध्या में रामलला की भव्य प्रतिष्ठा के अवसर पर संस्था के संरक्षक विवेक मौर्य की देख रेख में अकबरपुर में घर-घर जाकर प्रभु राम के आगमन पर 11,111 दिए

Desk : अंबेडकर नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था नारायण फ़ाउंडेशन ने अयोध्या में रामलला की भव्य प्रतिष्ठा के अवसर पर संस्था के संरक्षक विवेक मौर्य की देख रेख में अकबरपुर में घर-घर जाकर प्रभु राम के आगमन पर 11,111 दिए व राम दरबार का प्रतीक चिन्ह वितरित किए।

इसके साथ साथ ही अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए प्रयुक्त हुए पत्थरों से ही अकबरपुर में हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर अखंड रामायण का पाठ करवाकर विशाल भण्डारा कराया। नारायण फ़ाउंडेशन की ओर से अकबरपुर के अर्धनारीश्वर मंदिर पर विशाल एलईडी लगाकर व पूरे साज-सज्जा के साथ हज़ारों लोगों के साथ अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव दिखा कर ख़ुशियाँ मनाई गईं।

नारायण फ़ाउंडेशन के सचिव अजय निषाद ने कहा “अम्बेडकरनगर में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों में दिवाली मनाए जाने को लेकर नारायण फाउंडेशन अकबरपुर नगर में 11 हजार 111 दियों व राम दरबार का प्रतीक चिन्ह का वितरण संरक्षक विवेक मौर्य की देख रेख में किया गया है। मोदी के श्रीराम ज्योति जलाकर दिवाली मनाने के अहवाहन को देखते हुए फ़ाउंडेशन की ओर से दीप वितरण का कार्यक्रम किया गया।

नारायण फ़ाउंडेशन अंबेडकरनगर में नियमित व प्रभावी रूप से सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को करती रही है जो आगे भी बिना रुके जारी रहेगी। फ़ाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य को भी अयोध्या में ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश दुनिया के विशिष्ट गणमान्यों के साथ आमंत्रण मिला था जहां पर उन्होंने प्रथम दर्शन के साथ सर्वकल्याण की कामना की।

Related Articles

Back to top button