भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 70 ओवर में चार विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेलते हुए 246 गेंदों पर 120 रन बनाए इस दौरान सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपना चौथा टेस्ट शतक दर्ज किया और अभी भी रिद्धिमान साहा के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं।
आपको बता दे कि मयंक की पारी बेहद अहम समय पर आई जब दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे। भारत का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा जिन्होंने 71 गेंदो पर 44 रन बनाए। वहीं भारत के कप्तान विराट कोहली और अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, जो बुरे दौर से गुजर रहे हैं, एक बार फिर प्रभावित करने में नाकाम रहे। विराट और पुजारा दोनों ही डक पर आउट हो गए।
भारत को चौथा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा जो 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं । श्रेयस अय्यर को फिरकी गेंदबाज एजाज पटेल ने टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराकर आउट किया । वहीं इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चारों भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया।