सावन का पहला सोमवार, बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में सुविधाओं का विशेष व्यवस्था कर रखा है। जबकि मंदिर परिसर के अंदर और बाहर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्याप्त इंतजाम कर रखा है।

वाराणसी- देश में आज से सावन का महीने की शुरुआत हो गई है। सोमवार से शुरू हुए सावन के महीने में बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में बड़ी संख्या में शिवभक्त दर्शन – पूजन के लिए पहुंच रहे है। मंगला आरती के बाद बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन लगातार भक्त कर रहे है। लाखो की संख्या में पहुंचे शिवभक्त देर रात से ही बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन -पूजन के लिए पहुंच अपने नंबर के आने का इंतजार में कतार लगाकर खड़े है। वही बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने भक्तों को सुगम दर्शन के लिए बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में सुविधाओं का विशेष व्यवस्था कर रखा है। जबकि मंदिर परिसर के अंदर और बाहर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्याप्त इंतजाम कर रखा है। बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर के बाहर पुलिस ने नो व्हीकल जोन घोषित किया है।

यादव बंधुओं ने निभाई सैकड़ो वर्ष पुरानी परंपरा, शिवालयों में लगा भक्तों का तांता

बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में यादव बंधुओं ने जलाभिषेक कर सैकड़ो वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वहन किया। कई राज्यों से पहुंचे यादव बंधुओं ने परंपरा के अनुरूप मां गंगा का जल से सावन के पहले सोमवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। यादवबंधुओं के अनुसार यादव बंधु वर्ष 1932 से इस परंपरा का निर्वहन करते आ रहे है।

यादव समाज के लोगो ने बताया कि देश में आए अकाल और सूखे के बाद यादव बंधुओं ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का केदार घाट से मां गंगा का जल लाकर जलाभिषेक किया और देश में सुखा और अकाल समाप्त हुआ। इसी मान्यता को लेकर सैकड़ो साल से इस परंपरा को निभाया जा रहा है। जिसके तहत सावन के पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश सही विभिन्न राज्यों से आए यादव बंधु केदार घटा से मां गंगा का जल लेकर पैदल बाबा श्री काशी विश्वनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते है। हालाकि बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम ए बढ़ती भीड़ के वजह से इस बार केवल 21 यादव बंधुओं के गर्भ गृह में प्रवेश दिया गया है, बाकी यादव बंधु गर्भगृह के बाहर से ही बाबा श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक कर रहे है।

मुस्लिम समाज के लोगो ने पुष्पवर्षा कर किया शिवभक्तों का स्वागत

बाबा श्री काशी विश्वनाथ पहुंचे कावड़ियों और शिवभक्तों पर जहां एक तरफ मंदिर प्रशासन की ओर से पुष्पवर्षा किया गया, तो वही काशी में गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल को बरकरार रखते हुए मुस्लिम समाज के लोगो ने गुलाब की पंखुड़ियां बरसा कर शिव भक्तों का स्वागत किया। हाथों में तिरंगा और गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा करते हुए दर्जनों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगो ने देश में एकता, अखंडता और आपसी भाईचारे का संदेश दिया है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

Related Articles

Back to top button