BHU के स्थापना दिवस पर अश्लील गाने पर छात्र – छात्राओं ने किया डांस, विश्वविद्यालय प्रशासन में मचा हड़कंप

वाराणसी। सर्वे विद्या की राजधानी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर जश्न में डूबे छात्र – छात्राओं ने विश्वविद्यालय की गरिमा को तार तार करते हुए अश्लील गाने पर जमकर ठुमके लगाए। डीजे पर तेज आवाज में भोजपुरी अश्लील गाना बजाकर छात्र – छात्राओं के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। पांडे जी का बेटा हूं… जैसे भोजपुरी अश्लील गानों पर छात्र -छात्राओं के डांस का वीडियो सामने आने पर विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर शिव प्रकाश सिंह ने संज्ञान लेते हुए विभागाध्यक्ष से जवाब मांगा है। बीएचयू के प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला कृत बताते हुए चीफ प्रॉक्टर ने इसे मामले में जांच का निर्देश दिया है।

आधे घंटे तक विश्वविद्यालय में बजा अश्लील गाना, झूमते रहे छात्र -छात्राएं, विश्वविद्यालय प्रशासन रहा बेखबर

बसंत पंचमी के अवसर पर बीएचयू का 108 वां स्थापना दिवस बुधवार को बेहद ही धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय में झाकियां निकली गई, तो विभागों में छात्र – छात्राओं ने स्थापना दिवस का जश्न मनाया। वही विश्वविद्यालय परिसर में भोजपुरी अश्लील गाने ने स्थापना दिवस के रंग में भंग डालने का काम किया। विश्विद्यालय के कॉमर्स फैकल्टी के पास डीजे पर भोजपुरी अश्लील गाने बजाए गए। अश्लील गाने पर छात्र -छात्राओं ने करीब आधे घंटे तक ठुमके लगाए, लेकिन इस दौरान विश्विद्यालय प्रशासन विश्विद्यालय में इस फूहड़ गाने बजाए जाने को लेकर बेखबर रहा। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच में जुट गई।

सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय की हो रही है आलोचना, अश्लील गाने पर बिफरे विश्विद्यालय के पूर्व छात्र

महामना की बगिया काशी हिंदू विश्वविद्यालय के गरिमामई इतिहास को इन दिनों कभी दुष्कर्म, छात्राओं के साथ छेड़खानी तो कभी छात्रों के द्वारा पुरुष डॉक्टर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म की घटनाओं से काफी ठेस पहुंच रहा है। वही इस बीच स्थापना दिवस पर अश्लील गाने पर डांस का वीडियो सामने आने के बाद विश्वविद्यालय की काफी आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर विश्विद्यालय प्रशासन का बीएचयू के पूर्व छात्र काफी आलोचना कर रहे है। पूर्व छात्रों ने सोशल मीडिया के जरिए विश्विद्यालय प्रशासन से महामना की प्रतिष्ठा को बचाने और आए दिन विश्वविद्यालय में हो रही घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button