
वाराणसी में मार्च महीने में 35 डिग्री से ऊपर पहुंचा अधिकतम तापमान
वाराणसी में होली के पर्व के बाद से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज किया जा रहा है। सोमवार को वाराणसी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया, तो वही कुछ दिन पहले यह इससे भी ज्यादा रहा। श्री काशी विश्वनाथ धाम में गर्मी के दस्तक के बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। जिसे लेकर मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं को धूप और गर्मी से राहत देने के लिए कवायत की है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि मौसम के बदलवा के साथ ही विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन करवाने हेतु व्यवस्थाओं में बदलाव किए जाते है। गर्मी के मौसम में विश्वनाथ धाम परिसर में श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए जर्मन हैंगर (पंडाल) व मैट की व्यवस्था की गई है।