किसान आंदोलन के सवाल पर बोले CM योगी- ‘आंदोलन का BJP के चुनावी प्रदर्शन पर नहीं पड़ेगा कोई असर’

अपने इस बयान के पीछे की वजह बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए चलाई गई केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा है। केंद्र की किसानों के हित में चलाई गई योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर सीमांत और लघु किसानों को मिला है।

मंगलवार को भारत समाचार को दिए गए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसान आंदोलन का कोई असर भारतीय जनता पार्टी को मिलने वाले मत प्रतिशत पर नहीं पड़ने वाला है। दरअसल, विधानसभा चुनाव के नजरिये से पश्चिमी यूपी में बीजेपी के लिए बेहतर प्रदर्शन एक बड़ा सवालिया निशान माना जा रहा हैं क्योंकि कृषि कानूनों को लेकर हुए किसान आंदोलन में पश्चिमी यूपी के किसानों ने भी सहभागिता की थी।

भारत समाचार के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा ने जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछा कि वो पहले-दूसरे चरण के चुनावों में खासतौर पर पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन के असर को भाजपा के प्रदर्शन के लिए किस नजरिये से देखते हैं तो इस पर सीएम योगी ने कहा कि पश्चिमी यूपी में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी क्योंकि किसान आंदोलन का जरा भी असर भाजपा के प्रदर्शन पर नहीं पड़ने वाला है।

अपने इस बयान के पीछे की वजह बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए चलाई गई केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा है। केंद्र की किसानों के हित में चलाई गई योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर सीमांत और लघु किसानों को मिला है। चाहें वह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हो, कृषि-सिंचाई बीमा योजना, कृषक दुर्घटना बीमा योजना या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, इन सब केंद्रीय योजनाओं को पूर्ण पारदर्शी तरीके से किसानों तक पहुंचाई गई है और पश्चिमी यूपी की जनता इस बात को अच्छी तरह समझ रही है।

भारत समाचार को दिए गए साक्षात्कार में सीएम योगी ने 80 बनाम 20 वाले बयान का मतलब समझाते हुए कहा कि वास्तव में यह बयान को विभेदकारी बयान नहीं था। उन्होंने सीटों जीत हांसिल करने के प्रतिशत को इंगित करने के लिए यह बयान दिया और कहा कि चुनाव परिणामों में यह बात खुलकर सामने आएगी की भाजपा के खाते में 80 फीसद आएगी जबकि 20 फीसद सीटें विपक्ष के खाते में जा सकती हैं।

वही उन्होंने आतंक को लेकर दिए गए बयान में कहा कि सपा सरकार की संवेदनाये आतंकियों के साथ थी। सपा सरकार में ‘आतंकियों के मुकदमें वापस लेने की कोशिश की गई थी।’ सीएम ने अपने बयान में कहा कि आतंकी हमलों से यूपी का नाम खराब हुआ था और देश-प्रदेश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त था।

भारत समाचार से खास बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि सपा ने आतंकियों के केस वापस लेने की कोशिश की थी। कानून व्यवस्था पर भी बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था के कारण यूपी ने पहचान खो दी थी। लेकिन आज प्रदेश की छवि बदली है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के बारे में यह धारणा गढ़ दी गई थी कि यूपी कभी विकास नहीं कर सकता लेकिन उनकी सरकार ने प्रदेश की छवि को बदला और आज उत्तर प्रदेश की तरफ देखने का लोगों का नजरिया बदल गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जो पेशेवर माफियाओं को अपना शागिर्द मानते हो उनमें गरीबों के लिए कोई संवेदना नहीं हो सकती।

सीएम योगी ने भारत समाचार से खास बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना काल के दौरान जब प्रदेश में उत्पन्न परिस्थितियों पर चर्चा करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी तब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उस बैठक में नहीं पहुंचे जबकि बसपा से एक प्रतिनिधि बैठक में शामिल होने पहुंचा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर कोरोना काल के दौरान निम्न स्तर की राजनीति करने का बड़ा आरोप लगाया।

Related Articles

Back to top button