सावन के तीसरे सोमवार को बाबा काशी विश्वनाथ का अर्धनारीश्वर स्वरूप में श्रृंगार, भक्तों पर हुई पुष्पवर्षा

बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों को सुगम दर्शन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम के साथ सुरक्षाकर्मी देर रात से ही लगे हुए है

वाराणसी- महादेव की नगरी काशी में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में देर शाम अर्धनारीश्वर स्वरूप का श्रृंगार किया जाएगा। सोमवार की सुबह लाखो की संख्या में शिव भक्त बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए बाबा विश्वनाथ का मंदिर खोला गया। देश के विभिन्न राज्यों से आए शिव भक्त और कावड़िया बाबा श्री काशी विश्वनाथ का झांकी दर्शन के साथ जलाभिषेक कर रहे है। बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए करीब दो किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है। मंदिर में आने वाले कावड़ियों और शिवभक्तों का वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा और मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा के साथ अलाधिकारियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। मंदिर प्रशासन के अनुसार सुबह 10 बजे तक बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में एक लाख से अधिक शिवभक्त दर्शन कर चुके है।

भक्तो की सुरक्षा एक पुख्ता इंतजाम, गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में जानें पर रोक

बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों को सुगम दर्शन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम के साथ सुरक्षाकर्मी देर रात से ही लगे हुए है। शिवभक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। भक्तों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी किया जा रहा है, तो वही सादे वस्त्र में पुलिस के जवान भी भक्तों के बीच तैनात है। वही गंगा घाटों पर एनडीआरएफ और जल पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैनात है।

गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से लगातार जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम चक्रमण कर लोगो को गहरे पानी के स्नान ना करने की अपील कर रहे है। गंगा किनारे एनडीआरएफ और जलपुलिस के साथ काशी के मांझी समाज के लोग और स्थानीय नाविक भी लोगो आप गहरे पानी में जानें से रोक रहे है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button