Desk: आम आदमी पार्टी ने पंजाब में शानदार जीत दर्ज़ की, अब पार्टी की निगाहे राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों पर है. आप पार्टी जयपुर में दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित कर रही है ताकि राज्य में संगठन को “मजबूत” किया जा सके जहां अगले साल चुनाव होने हैं. जानकारी के मुताबिक आप पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी संजय सिंह जयपुर में 26-27 मार्च को होने वाले कार्यक्रम के दौरान लोगों को पार्टी की कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराने के तरीकों पर चर्चा करेंगे.
ऐसा माना जा रहा है कि इस सम्मलेन के दौरान पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा को राजस्थान की जिम्मेदारी दी जा सकती है. पार्टी के राज्य सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार का कहना है कि “पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। राजस्थान पंजाब का एक पड़ोसी राज्य है और नई दिल्ली के करीब है. इसलिए राज्य में संगठन को मजबूत करने के लिए, पार्टी दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित कर रही है, आगे जागीरदार का कहना है कि राजस्थान में संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता इसमें हिस्सा लेंगे.
बता दें कि वर्ष 2018 में हुए राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में आप ने 200 में से 142 प्रत्याशियों को उतारा था, लेकिन एक भी सीट आप पार्टी को हाथ नहीं लगी. आप पार्टी के खाते में 0.4 प्रतिशत वोट आये थे.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने इस बार पंजाब में ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की है. 117 सीटों में से आप ने 92 सीटों पर कब्ज़ा जमाया है. आप ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाया है. पंजाब की जीत से आप पार्टी का मनोबल शिखर पर है.