
डिजिटल डेस्क- 6 अगस्त 1945… ये वो दिन था जब दुनिया ने एक ऐसे धमाके की तस्वीरें देखी, जो दिल को दहला देने वाली थी.अमेरिका ने आज ही के दिन जापान के हिरोशिमा शहर पर परमाणु बम को गिराया था. इस हमले को आज 78 साल पूरे हो चुके हैं.
6 अगस्त के दिन दुनिया ने परमाणु बम की असली ताकत देखी. आज ही के दिन अमेरिका के वायु सेना के एक विमान ने जापान के हिरोशिमा शहर पर लिटिल बॉय नाम का पहला परमाणु बम गिराया था.
धमाका ऐसा ही लाखों लोग पल भर में ही राख हो गए. धमाके के साथ ही आसमान में मशरुम के आकार का बड़ा आग का गोला उठा. आसपास का तापमान 4 हजार डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. साथ-साथ इतनी तेज हवाएं चली कि रेडिएशन कई किलोमीटर दूर तक पहुंच गया.
70 हजार लोगों की जान चली गई. लाखों लोग परमाणु बम से निकले कण से प्रभावित और घायल हो गए. रेडिएशन के प्रभाव की चपेट में आकर कई लोग अपंग हो गए.
अमेरिका का मैनहैटन प्रोजेक्ट लोगों को हमेशा याद रहेगा. हिरोशिमा पर बम गिराए जाने की खबर मिलते ही ओपेनहाइमर का नाम काफी ज्यादा हाईलाइट हो गया था.
जब राष्ट्रपति ट्रूमैन को मैनहैटन प्रोजेक्ट के कामयाब होने की जानकारी मिली,तो वे पोट्सडैम में ही थे. वर्ल्ड वॉर टू और परमाणु बम के गिरते के साथ ही युद्ध की स्थिति बिल्कुल ही बदल चुकी थी.दुनिया को अब तक एहसास हो चुका था कि अमेरिका परमाणु संपन्न देश हो चुका है. वो भी पहला देश.









