बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में सामने आया नया मोड़, गिरफ्तार किए शूटर ने खुद को बताया नाबालिग

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए एक शूटर धर्मेंद्र कश्यप ने कोर्ट के सामने अपनी उम्र को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

पूर्व मंत्री और नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है। गिरफ्तार किए गए एक शूटर ने खुद को नाबालिग बताया है। दरअसल, बीते शनिवार तीन बदमाशों ने मुंबई में गोली मारकर पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। फिलहाल, मुंबई पुलिस ने रात में ही तीन में से दो हत्यारे को हिरासत में ले लिया था। जिसमें दो आरोपियों के तार उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से जुड़े हैं।

कोर्ट ने मुंबई पुलिस से मांगा सर्टिफिकेट

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए एक शूटर धर्मेंद्र कश्यप ने कोर्ट के सामने अपनी उम्र को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उसने खुद को नाबालिग करार दिया है। उसने कोर्ट में खुद को 17 साल का बताया है। वहीं इसके बाद कोर्ट ने शूटर की सही उम्र के स्पष्ट करने के लिए मुंबई पुलिस से सर्टिफिकेट की मांग की है।

तीसरे आरोपी की तलाश जारी

पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी में पकड़े गए दोनों हत्यारे उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले हैं। दोनों शूटर दादरा गांव के रहने वाले हैं। वहीं मामले में बहराइच पुलिस को अभी होश ही नहीं है कि बड़ा खेल हो गया है। हत्यारे के गांव में दरोगा और सिपाही भेजकर बहराइच पुलिस ने सिर्फ खानापूर्ति की है। पुलिस ने धर्मेंद्र कश्यप के साथ गुरमैल बलजीत सिंह उम्र 23 साल निवासी हरियाणा को हिरासत में लिया है। लेकिन तीसरा आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा उम्र 20 साल, निवासी बहराइच अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। जिसकी तलाश मुंबई पुलिस कर रही है। वहीं बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है। मामले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।

Related Articles

Back to top button