भेड़िया हूं मैं… बदला लूंगा… क्या सचमुच लौटकर आ सकता है भेड़िया!

जानकारी के मुताबिक भेड़िये की लंबाई 4 से 6 फीट होता है। वह स्वभाव से चालाक और खूंखार होता है। साथ ही उसका वजन 30 से 80 किलो का होता है।

इन दिनों यूपी के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा हुआ है। इसी बीच गुरूवार को वन विभाग की टीम को एक भेड़िये को पकड़ने में सफलता मिली है। अभी तक कुल 4 भेड़ियो को पकड़ा जा चुका है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि वन विभाग की टीम के चंगुल में 2 भेड़िये नहीं फंस पाए हैं। जोकि इलाके के लोगों के लिए अभी परेशानी का सबब बना हुआ है। ऐसे में कभी भी भेड़िया वापस आ सकता है। हालांकि वन विभाग की टीम का सर्च अभियान जारी है। आइए जानते हैं कि क्या सचमुच भेड़िया वापस आ सकता और कैसे हमला करते हैं?

कैसे करता है भेड़िया शिकार

बहराइच जिले में भेड़ियों के आतंक से इलाके में भय व्याप्त है। वहीं वायरल वीडियो में देखा गया कि भेड़िया झुंड बनाकर हमला कर रहा है। जिसमें चार भेड़िया दिखाई दे रहा था। वहीं एक्सपर्ट के मुताबिक भेड़िया कभी अकेला हमला नहीं करता है। वह जब भी शिकार करता है तो झुंड बनाकर ही करता है। लेकिन जब भेड़िया किसी छोटे बच्चे या छोटे जीव को देखता है तो वह अकेले ही हमला कर देता है।

कभी भी वापस आ सकता है भेड़िया

जानकारी के मुताबिक भेड़िया अक्सर 6 से 10 भेड़ियों के ग्रुप में घूमता है। इसे विज्ञान की भाषा में पैक कहा जाता है। लेकिन कभी-कभी 20 के ग्रुप में भी भेड़ियों को देखा जाता है। वहीं हर जोड़ी को अल्फा यानी नर और मादा नेतृत्व करता है। यही दोनों शिकार में सबसे आगे रहता है। ऐसे में दो भेड़िया अभी भी पकड़ा नहीं गया है। इसलिए कहा जा सकता है कि भेड़िया फिर वापस आ सकता है।

कैसा होता है भेड़िया का स्वभाव

जानकारी के मुताबिक भेड़िये की लंबाई 4 से 6 फीट होता है। वह स्वभाव से चालाक और खूंखार होता है। साथ ही उसका वजन 30 से 80 किलो का होता है। वहीं भेड़िया अपने खूंखार शारीरिक बनावट के कारण ज्यादा खतरनाक दिखाई देता है। भेड़िये के दांत और जबड़े में अगर कोई शिकार फंस जाता है तो वह छूट नहीं सकता है। साथ ही भेड़ियों में सूंघने और सुनने की क्षमता ज्यादा होती है। इसी की वजह से वह अपने झुंड के लोगों से बात करने में और शिकार को ढूंढ़ने में मदद मिलती है। इसके अलावा अगर भेड़िये को एक बार इंसानी खून की लत लग जाती है तो वह बार-बार हमला करने की फिराक में रहता है।

Related Articles

Back to top button