
टेक डेस्क: OnePlus एंड्राइड स्मार्टफोन्स की दुनिया में आज एक प्रतिष्ठित ब्रांड के रूप में देखा जाता है, OnePlus फ़ोन्स डिज़ाइन, परफॉरमेंस, अच्छे कैमरा सेटअप के साथ पैसा वसूल प्राइसिंग के साथ बाज़ार में बिकते हैं, हाल ही में लॉन्च हुआ OnePlus 11R 40 हज़ार के बजट में अच्छे फीचर्स उपलब्ध करता है। लेकिन OnePlus 11R को कड़ी टक्कर देने के लिए Nothing ने अपना नवीनतम Phone2 भी बाज़ार में लॉन्च कर दिया है।
दोनों ही स्मार्टफोन अलग अलग डिज़ाइन फिलॉसफी को फॉलो करते हैं OnePlus अपने परंपरागत प्लेन डिज़ाइन के साथ आता है, वही Nothing ने एकदम ही नया और अद्भुत ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन अपनाया है जो बहुत ही फ्यूचरिस्टिक लगता है। दोनों ही फ़ोन्स में आपको स्नैपड्रगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर देखने को मिलता है, साथ ही साथ दोनों ही फ़ोन्स में आपको 50 मेगापिक्सल्स का Sony IMX 890 कैमरा सेंसर देखने को मिलता है। अगर फोटोज़ के बात करें तो दोनों ही फ़ोन्स अच्छी फ़ोटो लेते हैं, OnePlus 11R की फोटो सैचुरेटेड टोन के साथ आती हैं वही Nothing Phone 2 नेचुरल टोन वाली फोटोज़ क्लिक करता है।
अगर दोनों ही फ़ोन्स में चुनना हो कौन सा फ़ोन ज़्यादा प्रीमियम महसूस होता है तो यहाँ पर Nothing Phone2 बाज़ी मार ले जाता है, यक़ीनन Phone2 की Glyph lights और Transparent बैक ग्लास डिज़ाइन काफ़ी ख़ूबसूरत लगता है, ये डिज़ाइन युवा और टेक शौक़ीन लोगों को काफी पसंद आता है, यही नहीं Nothing OS में भी इस बार नए फीचर्स ऐड किये गएँ है जिससे इस फ़ोन का सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस भी एक दम नया हो जाता है।
बात अगर दोनों फ़ोन्स की कीमत की करें तो OnePlus 11R 39,999 से शुरू होती है और Nothing Phone 2 44,999 से शुरू होती,है इस बार Nothing ने थोड़ी प्रीमियम कीमतें रखी हैं, इस ज़्यादा क़ीमत में आपको बेहतर और नया डिज़ाइन मिलता है, 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 32 मैगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता और एक नया सॉफ्टवेयर अनुभव भी मिलता है।









