वक्फ़ संशोधन बिल के खिलाफ शुरू हुआ ऑनलाइन विरोध

वक्फ़ संशोधन बिल के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। बता दें कि अब इसका विरोध सड़कों के साथ-साथ ऑनलाइन भी शुरू हो चुका है।

वक्फ़ संशोधन बिल के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। बता दें कि अब इसका विरोध सड़कों के साथ-साथ ऑनलाइन भी शुरू हो चुका है। वक्फ कानून में बदलाव के लिए ये बिल 8 अगस्त 2024 को लोकसभा में लाया गया। लेकिन इस पर कई मुस्लिम नेताओं और विपक्ष के सांसदों ने अपना विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि ये विधेयक मुसलमानों से बात किए बगैर उनकी राय जाने बगैर पेश किया गया है। अब इसी के विरोध में QR कोड कैंपेन चलाया जा रहा है। जिसे JPC के पास भेजा जा रहा है।
कुछ इसी तरह का विरोध जुमे की नमाज़ में वक्फ़ बिल के खिलाफ एक मुहिम की तरह शाही ईदगाह स्थित मस्जिद में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने चलाया हुआ है। वक्फ कि कमियों के बारे में दी जानकारी दी। साथ ही मौलाना ने बताया वक्फ़ संशोधन बिल के विरोध का आज अंतिम दिन है। नमाज़ियों ने QR कोड स्कैन करके विरोध दर्ज कराया जुमे की नमाज़ से पहले मुसलमानों को जागरूक किया जा रहा है।

जाकिर नाइक ने भी की टिप्पणी

वक्फ बिल के संशोधन को लेकर जाकिर नाइक की भी टिप्पणी सामने आई। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उसने लिखा कि भारतीय वक्फ संपत्तियों को बचाएं, वक्फ संशोधन विधेयक को अस्वीकार करें! आइए हम सब मिलकर वक्फ की पवित्रता की हिफाजत करें और मुस्तकबिल की पीढ़ियों के लिए इसे बचाने के लिए आगे बढ़कर अपना-अपना योगदान दें।

Related Articles

Back to top button