उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर अखिलेश यादव पर निशाना साधा हैं। इसके साथ ही साथ उन्होंने नरेंद्र मोदी की कार्य नीति की तारीफ भी की।
अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बूथ कमजोर हैं ये बात अब अखिलेश ने खुद मानी हैं। सपा अपना बूथ क्यों नहीं मजबूत कर रही? इसके साथ उन्होंने अखिलेश-मायावती को जोड़ते हुए कहा की वे आपस में लड़ रहे हैं। सत्ता में रहते हुए वे पिछड़ों की बात नहीं करते। तब उन्हें पिछड़े और दलितों की याद नहीं आती है। हम सितम्बर से सावधान यात्रा निकाल रहे हैं।
पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए राजभर ने कहा कि सच अगर बोलना गुनाह है तो मैं बोल रहा हूं। विपक्ष में पीएम पद के लिए कई दावेदार मगर प्रधानमंत्री के प्रबल दावेदार पीएम मोदी हैं। विपक्ष में सब प्रधानमंत्री बनना चाह रहे हैं। जितने मुंह उतने सवाल हैं। PM मोदी अपना काम धरातल पर उतार रहे।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और सीएम योगी पर बात करते हुए कहा, कि बीजेपी अपना बूथ मजबूत कर रही है। CM योगी धरातल पर उतरकर मेहनत कर रहे हैं। सिर्फ AC में बैठ कर काम नहीं कर रहे हैं। बीजेपी-सुभासपा धरातल पर काम कर रही हैं।