ओपी राजभर का जुबानी प्रहार, सांसद हो या विधायक, अगर उनका बेटा गलत काम करेगा, तो…

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपराध को लेकर जुबानी प्रहार किया है. उन्होनें बयान देते हुए कहा है कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है. अपराधी अपराध करता है, तो कार्रवाई होती है. और पुलिस अपराधी को अपराधी मानकर कार्रवाई करती है. ऐसे में राजभर ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर दर्ज मुकदमे पर भी बयान दिया है.

Lucknow : मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपराध को लेकर जुबानी प्रहार किया है. उन्होनें बयान देते हुए कहा है कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है. अपराधी अपराध करता है, तो कार्रवाई होती है. और पुलिस अपराधी को अपराधी मानकर कार्रवाई करती है. ऐसे में राजभर ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर दर्ज मुकदमे पर भी बयान दिया है. आगे उन्होनें कहा है कि यह कौन सी नई बात है, सांसद हो मिनिस्टर हो विधायक हो… अगर उनका बेटा गलत काम करेगा. तो उन पर मुकदमा दर्ज होगा उन्हें भी जेल भेजा जाएगा.

आपको बता दें कि ‘अजीत प्रसाद’ अयोध्या से सपा के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे है. जिनके खिलाफ गाड़ी से अपहरण करने और मारपीट कर धमकाने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी में लगे हुए है.  

ऐसे में ओपी राजभर ने अपराधियों के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती, अगर अपराधी अपराध करता है तो उस पर कार्रवाई होती है. आगे उन्होनें कहा, 67 मुसलमान मारा गया, 20 ब्राह्मण मारा गया, 19 राजपूत, 16 यादव, 24 पिछड़ा, 26 अन्य लोग मारे गए. इस पर चर्चा विपक्ष क्यों नहीं करता है. आगे ओपी राजभर ने विपक्ष पर भी निशाना साधा है. उन्होनें एनकाउंटर पर बोलते हुए कहा कि, विपक्ष यदि कितने लोग मारे गए अगर वह जाति बता रहे हैं, तो जितने लोग मारे गए उनकी जाति क्यों नहीं बता रहे हैं. अपराधी अगर अपराध करता है तो पुलिस उसे अपराधी मानकर कार्रवाई करती है.

Related Articles

Back to top button