
निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद आरक्षण को लेकर राजनीति गर्मा गई है। आज सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है। ओबीसी आरक्षण मामले में ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। ओपी राजभर ने कहा कि निकाय चुनाव में जो गड़बड़ी आयी है अस्थानीय नेताओं के दबाव में अधिकारियों ने पर सीमन में गड़बड़ी की है जिस बात की पुष्टि सरकार ने भी स्वीकार किया हम भी स्वीकार कर रहे है सभी लोग इस बात को स्वीकार कर रहे है कि नहीं आरक्षण में जो पिछड़ों का आरक्षण है उसमें गड़बड़ी हुई है। उसको लेकर आयोग गठित किया है सरकार भी कह रही है कि हम आरक्षण देकर के ही हम चुनाव कराएँगे और हम लोग भी बगैर आरक्षण के चुनाव नहीं होने देंगे।
अखिलेश यादव पर आरक्षण को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि अभी हमारे बड़े नेता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान आ गया हम तो बड़े आश्चर्यचकित हैं नेता प्रमोशन में आरक्षण किसने खत्म किया था? याद होगा शायद आप लोगों को प्रमोशन में आरक्षण समाजवादी पार्टी ने खत्म किया था। उन्होन कहा कि जब माननीय अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे और इन्होंने पाँच साल सरकार चलाई लेकिन सामाजिक न्याय करने के लिए जो अति पिछड़ा है उसको हिस्सा देने के लिए कभी मन नहीं बनाए और सरकार से बाहर होने के बाद पिछड़ी जातियाँ याद आती है।
ओम प्रकाश राजभर ने स्थानीय निकाय चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण पर बोलते हुए कहा कि आरक्षण में घालमेल हुआ है और इसको सरकार भी स्वीकार कर रही है तो इसके लिए हम लोग कोर्ट जाने के लिए भी तैयार है और हम लोग इसको इस चुनाव को तब तक नहीं होने देंगे जब तक हमारा आरक्षण लागू नहीं हो जाएगा उन्होने कहा कि जिले स्तर पे स्थानीय नेताओं के दबाव में अधिकारियों ने आरक्षण व्यवस्था में घालमेल किया, स्थानीय नेताओं के दबाव में अधिकारीयों ने सीटों के जैसे चाहा वैसे बना के भेज दिया उसी को सरकार ने मान लिया। उन्होने कहा कि जो विसंगति पैदा हुई है वो धरातल से पैदा हुई है और स्थानीय नेताओं के चलते हुई है अधिकारी को अधिकारियों को दबाव बना करके ऐसा करा लिया गया है।