ओपी राजभर ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर साधा निशाना, कहा- “बीजेपी सरकार में दंगे न होने से परेशान है अखिलेश यादव”

योगी सरकार द्वारा बुलडोजर चलाए जाने के मामले में राजभर ने सरकार का बचाव किया और कहा कि बुलडोजर अवैध संपत्तियों और अवैध निर्माण पर चल रहा है।

भारतीय सुहलदेव समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर रविवार को गाजियाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान राजभर ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए जाने के मामले में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बीजेपी की सरकार में दंगे न होने से परेशान है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में रोज कर्फ्यू लगता था और दंगे होते थे।

जातीय जनगणना पर विपक्षी अब भीख क्यों मांग रहे

ओपी राजभर ने कहा कि अपराधी अगर गोली चलाएगा तो एनकाउंटर ही होगा। वहीं माफिया की मजार पर फातिहा पढ़ने की डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की बात पर अपनी सहमति दर्ज की है। इसके अलावा उन्होंने जातिगत जनगणना पर अखिलेश यादव और विपक्षी पार्टियों के बयानबाजी पर कहा कि अखिलेश, मायावती और कांग्रेस कई बार सरकार में रह चुके हैं। ऐसे में उन्होंने अपने सरकार में जाति जनगणना क्यों नहीं करा ली। अब भीख क्यों मांग रहे हैं।

बुलडोजर कार्रवाई पर सरकार का किया बचाव

यूपी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने गाजियाबाद में हुई जूस में यूरिन विवाद की निंदा की। योगी सरकार द्वारा बुलडोजर चलाए जाने के मामले में उन्होंने सरकार का बचाव किया और कहा कि बुलडोजर अवैध संपत्तियों और अवैध निर्माण पर चल रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस तरीके से राहुल गांधी विदेशों में बयान दे रहे हैं। उसी तरह उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव संत और अपराधी पर बयानबाजी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button