
Desk: सुभाषपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज आजम खान को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आजम के साथ जो हो रहा उसके लिए सपा जिम्मेदार है. ओपी राजभर ने सरकार में मंत्री अनिल राजभर पर भी हमला बोला. सुभाषपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अनिल राजभर का दोहरा चरित्र दिखता है. वह खुद मुसलमानों को मिठाई खिलाते हैं. ओपी राजभर ने अनिल राजभर को लेकर कहा कि अनिल राजभर अपने समाज का बच्चा है. अभी उसको राजनीति का ज्ञान नहीं है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 3, 2022
➡सुभाषपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान
➡अनिल राजभर का दोहरा चरित्र दिखता है
➡वह खुद मुसलमानों को मिठाई खिलाते हैं
➡अनिल राजभर अपने समाज का बच्चा है
➡अभी उसको राजनीति का ज्ञान नहीं है- राजभर
➡अब्बास अंसारी के लिए हम लड़ाई लड़ेंगे- राजभर।@oprajbhar #Lucknow pic.twitter.com/0rBzlkNisG
ओपी राजभर नें अब्बास अंसारी को लेकर कहा कि हम उसके लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे. हम अब्बास अंसारी के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे. आपको बता दें कि अब्बास अंसारी पिछले दिनो फरार चल रहे थे. पुलिस उनके पकड़ने के लिए जुटी थी लेकिन वो पुलिस की गिरफ्त में नही आए. हालांकि बाद में विधायक अब्बास अंसारी ने खुद ही सरेंडर किया था बाद में उन्हें कोर्ट से राहत मिल गई.
निकाय चुनाव को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि सुभाषपा ये चुनाव अपने दम पर लड़ेगी इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. गौर हो कि सपा से अलग होने बाद वो समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर हमलावर रहते हैं. लेकिन आज उन्होंने मंत्री अनिल राजभर पर हमला बोला.