
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने केंद्र सरकार के द्वारा मंत्री बनाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होनें कहा है कि केंद्र सरकार से मंत्री बनाने के लिए हरी झंडी मिल गई है. ओम प्रकाश राजभर बीते शनिवार को जनपद औरैया के ग्राम पंचायत उसरारी के प्रतापपुर गांव में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल थे. आयोजित महासम्मेलन में ओपी राजभर संबोधित करते हुए बोले कि बस मंत्री पद पर शपथ लेना बाकी रह गया है. राजभर ने कहा कि यहां के बेटा-बेटी को स्कूल न भेजने वालों के खिलाफ जेल भेजने का कानून बनवाऊंगा. I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ”ठगबंधन” है.
बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक जनसभा में संबोधन के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होनें कहा कि समाजवादी पार्टी में ‘Y’ को अधिकार और ‘M’ को बस नफरत मिलती है. राजभर के अनुसार (वाई) की तुलना यादव और (एम) की तुलना मुस्लिम से है. उसरारी के प्रधान संत नायक ने ओम प्रकाश राजभर को वंचित शोषित महासम्मेलन के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रण किया गया था.
ओम प्रकाश राजभर बोले कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव I.N.D.I.A गठबंधन से हटकर खुद प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. और चाचा शिवपाल सिंह यादव बीजेपी के है. यह बात उनके ही भतीजे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कह चुके हैं. औरैया जाते समय ओपी राजभर कन्नौज में ठठिया चौराहे पर बोले कि सपा सरकार के समय में थानों और तहसीलों में सिर्फ उनके ही लोग विराजमान पहते थे.









