ओपी राजभर का बड़ा बयान- कांग्रेस पालती थी गुंडे, सपा, बसपा, बीजेपी देने लगी टिकट…

गाजीपुर में ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी जब सत्ता में थी तब याद नहीं आए अति पिछड़े अब पिछड़ा जब साथ छोड़ दिया है तो अब इकट्ठा कर रहे हैं।

गाजीपुर में ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी जब सत्ता में थी तब याद नहीं आए अति पिछड़े अब पिछड़ा जब साथ छोड़ दिया है तो अब इकट्ठा कर रहे हैं। उन्होने कहा कि पिछली सरकार गुंडों की सरकार थी ये सरकार बुलडोज़र के नाम से जानी जाती है।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आजादी के बाद देश में सबसे ज्यादा फैक्ट्री रेलवे, स्टेशन, रेल लाइन, सड़कें देश में अगर किसी ने बनाया तो कांग्रेस पार्टी ने बनाया। उन्होने कहा कि लखनऊ को नवाबों की नगरी बनाया तो मायावती ने बनाया।

अपराधियों को टिकट देने की बात का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी थी कि उनके नेता अपराधी पालते थे गरीबों के वोट लूटने के लिए और जब से सपा, बसपा, भाजपा आई है, तब से अपराधियों को टिकट मिलने लगा है। अब अपराधी खुद जब देख लें कि हम वोट लूट के नेता बनाते हैं तो क्यों ना हम खुद लूट कर के हम क्यों ना नेता बन जाएं।

Related Articles

Back to top button
Live TV