
लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के सुर एक बार फिर से बदले हुए दिखाई दे रहे हैं.जिसकी वजह से उनके NDA से इंडिया गठबंधन में जाने के कयास लगाए जा रहे है.
दरअसल,सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने इंडिया गठबंधन को लेकर बयान दिया है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सीटों के बंटवारे के समय दिक्कत आती है. इसलिए सपा-कांग्रेस को गठबंधन धर्म निभाना चाहिए. गठबंधन धर्म का पालन सभी दलों को करना होता है.राजनीति बिना गठबंधन के नहीं चल सकती है.
सपा-कांग्रेस को गठबंधन धर्म निभाना चाहिए, राजनीति बिना गठबंधन के नहीं चल सकती- राजभर
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 23, 2023
‘गठबंधन धर्म का पालन सभी दलों को करना होता है, सीटों के बंटवारे के समय दिक्कत आती है, सपा-कांग्रेस को गठबंधन धर्म निभाना चाहिए, राजनीति बिना गठबंधन के नहीं चल सकतम, मंत्री बनने के सवाल पर बोले… pic.twitter.com/QjUtOSms1F
एक बार फिर से सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बयान बदला है. मंत्री बनाए जाने के सवाल पर ओपी राजभर बोले कि अभी हमारे पास कोई औपचारिक मैसेज नहीं है.पर बता दें कि राजभर ने विजयादशमी तक मंत्री बनने का दावा किया था.
अब राजभर ने शपथ को लेकर अपना बयान बदल दिया. राजभर आगे बोले कि जब मंत्री बनेंगे तब बताएंगे. जब मैसेज आएगा तो लोगों को बताया जाएगा. जब विस्तार होगा तो हो सकता है मंत्री बनाया जाए.