ओपी वर्मा को मिली 2700 करोड़ की स्टेट जीएसटी में टैक्स चोरी का खुलासा करने की सजा, हो गया तबादला

भ्रष्ट अफसरों के विभागीय सिंडिकेट का खुलासा करने वाले आईएएस अधिकारी ओपी वर्मा को हटा दिया गया है. ओपी वर्मा ने स्टेट जीएसटी में 2700 करोड़ की टैक्स चोरी विभागीय सिंडिकेट का खुलासा किया था. वर्मा ने शासन को सबूत सहित पत्र भेजकर टैक्स चोरी में शामिल स्टेट जीएसटी के बड़े अफसरों को बेनकाब किया था.

लखनऊ : भ्रष्ट अफसरों के विभागीय सिंडिकेट का खुलासा करने वाले आईएएस अधिकारी ओपी वर्मा को हटा दिया गया है. ओपी वर्मा ने स्टेट जीएसटी में 2700 करोड़ की टैक्स चोरी विभागीय सिंडिकेट का खुलासा किया था. वर्मा ने शासन को सबूत सहित पत्र भेजकर टैक्स चोरी में शामिल स्टेट जीएसटी के बड़े अफसरों को बेनकाब किया था.

आईएएस और स्टेट जीएसटी में एडिशनल कमिश्नर वर्मा के पत्र पर जांच बिठाने के बजाय आज देर शाम उनके ऊपर ही गाज गिरा दी गई। वर्मा को वेटिंग में भेज दिया है। इसके पहले भी स्टेट जीएसटी में भ्रष्टाचार और तबादलों में वसूली करने का मामला सामने आया था तब काफी फजीहत के बाद एक बदनाम ज्वाइंट कमिश्नर को सभी पदों से हटाया गया था लेकिन वही सिंडिकेट अब भी सक्रिय है.

मीडिया में स्टेट जीएसटी में व्याप्त घपले और टैक्स चोरी की काफी शिकायतें शासन को मिली लेकिन भ्रष्ट अफसरों पर कोई एक्शन नहीं हुआ। पिछले दो दिनों ने वाराणसी में तैनात एक ज्वाइंट कमिश्नर का व्यापारी से 20 लाख घूस मांगने का ऑडियो वायरल है, उसके विरुद्ध भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज वर्मा के तबादले के बाद इस मामले ने दोबारा से तूल पकड़ लिया है.

Related Articles

Back to top button