Russia-Ukraine War: ऑपरेशन गंगा की सातवी फ्लाइट पहुंची मुंबई, 182 छात्रों की वतन वापसी

रूस और यूक्रेन के बीच लगातार स्थिति और भयावह होती जा रही है, इसी बीच भारत सरकार लगातार आपरेशन गंगा के माध्यम से वहां पढ़ाई करने वाले छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयास कर रही है..एक फ्लाइट 182 भारतीय छात्र को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची है

मुंबई: यूक्रेन में रहने वाले भारतीय छात्रों के लिए मिशन गंगा ऑपरेशन लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज 182 छात्रों को लेकर मुंबई के शिवजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सातवीं जहाज उतरी. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने पूरे गर्मजोशी के साथ छात्रों का स्वागत एयरपोर्ट पर ही किया. स्वागत के दौरान केंद्रीयमंत्री ने कह कि ने कहा ‘आज यूक्रेन से एक फ्लाइट 182 भारतीय छात्र को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची है. मैंने सभी का स्वागत किया है. सभी यूक्रेन की परिस्थिति देखकर डरे हुए थे, मैंने सभी को तसल्ली दी है कि आप सब सुरक्षित यहां पहुंच चुके हैं’.

हालाँकि की केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहले ही इस सातवीं फ्लाइट की जानकारी ट्वीटर के माध्यम से शेयर की थी और कहा था कि ऑपरेशन गंगा के माध्यम से यूक्रेन में फंसे छात्रों में और 182 भारतीय छात्रों को लेकर सातवीं उड़ान रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से मुंबई के लिए रवाना हुई है. अब ये फ्लाइट आज मुंबई के हवाई अड्डे पर लैंड की तो परिजनों के जान में जान आयी.


बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच लगातार स्थिति और भयावह होती जा रही है, इसी बीच भारत सरकार लगातार आपरेशन गंगा के माध्यम से वहां पढ़ाई करने वाले छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयास कर रही है.

Related Articles

Back to top button