
Operation Sindoor: पाकिस्तान की सरज़मीं पर भारतीय एयर स्ट्राइक का असर अब ज़मीन पर साफ़ देखा जा सकता है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब पाकिस्तानी और POK स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करके दिया है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की तबाही की तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुकी हैं, जिनमें बर्बादी का मंजर किसी फिल्म से कम नहीं लग रहा।
बहावलपुर से मुरीदके तक ध्वस्त मकान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कई घर मलबे में दब चुके हैं, छतें उखड़ चुकी हैं और दीवारें ज़मींदोज़ हो चुकी हैं। बहावलपुर, मुरीदके, कोटली और गुलपुर जैसे इलाकों में ज़ोरदार धमाकों के बाद का मंजर दिल दहला देने वाला है।
वीडियोज में कैद हुआ तबाही का मंजर
कई सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल क्लिप्स में धमाके की आवाज़, उसकी रोशनी और लोगों की चीखें सुनी जा सकती हैं। एक वीडियो में पाकिस्तान की सड़कों पर भारी सैन्य मूवमेंट – टैंक, आर्मी ट्रक और जवान – दिखाई दे रहे हैं। एक क्लिप में तो एक घर की छत से लिए गए वीडियो में सीधा विस्फोट का असर दिखाई देता है।
पाकिस्तानी अवाम का गुस्सा अपनी सरकार पर
इस हमले के बाद पाकिस्तान के नागरिकों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा है। कई लोगों ने पूछा – “हमारी एजेंसियां सो रही थीं क्या?” एक यूज़र ने लिखा, “अगर चीन से एयर डिफेंस सिस्टम लिया था, तो इस्तेमाल क्यों नहीं हुआ?” कई लोगों ने पीएम शहबाज शरीफ और आईएसआई पर सीधे सवाल उठाए।
देश में खुशी की लहर, सेना को सलाम
भारत में इस कार्रवाई के बाद लोगों के बीच संतोष और गर्व की लहर है। सोशल मीडिया पर ‘जय हिंद’ और ‘भारतीय सेना अमर रहे’ जैसे ट्रेंड्स टॉप पर हैं। राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।









