
Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। बता दें BSF ने 7 घुसपैठियों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मार गिराया है।
पाकिस्तान की BAT टीम की नापाक हरकत
अधिकारियों की माने तो घुसपैठ कर रहे आतंकियों की संख्या को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है ये कम या ज्यादा भी हो सकती है। इसके अलावा अधिकारियों का ये भी कहना है कि इस घुसपैठ में हाथ पाकिस्तान की BAT यानी बॉर्डर एक्शन टीम का हाथ हो सकता है।
गोलीबारी के बीच भारत को दहलाने की साजिश
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना की भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी के बीच स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों को सीमा पर भारतीय क्षेत्र की तरफ बढ़ते सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने देख लिया था। आतंकियों की हर हरकत पर पैनी नजर रख पाकिस्तानी गोलाबारी का भी मुहंतोड़ जवाब दिया। रात करीब 11.30 बजे आतंकियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा घुसने का प्रयास किया।









