
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। LOC (नियंत्रण रेखा) के पार पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई ठिकानों पर सटीक हमले किए गए हैं। इन हमलों में आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर, लॉन्च पैड और बमवर्षक शिविर पूरी तरह तबाह कर दिए गए हैं।
कहाँ-कहाँ हुए हमले
- बहावलपुर: LOC से 100 किमी दूर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय पर हमला किया गया। यह ठिकाना पूरी तरह बर्बाद हो चुका है।
- मुरीदके: सांबा से करीब 30 किमी दूर लश्कर-ए-तैयबा के बड़े शिविर पर मिसाइल अटैक हुआ, जिसमें कैंप पूरी तरह ध्वस्त हो गया।
- गुलपुर: LOC से 35 किमी दूर मौजूद लश्कर का ट्रेनिंग शिविर ‘सवाई मिसाइल’ से तबाह किया गया।
- कोटली और बिलाल कैंप: जैश और लश्कर के लॉन्च पैड और बमवर्षक कैंप पूरी तरह नष्ट।
- सरजाल, महमूना और बरनाला कैंप: LOC के नजदीक स्थित इन कैंपों में भीषण तबाही हुई है। यहां जैश, लश्कर और हिज्बुल मुजाहिदीन के अड्डे थे।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं….
- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘X’ पर लिखा: “पराक्रमो विजयते!” यानी पराक्रम की ही सच्ची विजय होती है।
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सेना को सलामी देते हुए कहा: “हमें भारतीय सेना पर गर्व है। जय हिंद।”
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा: “हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बेहद गर्व है। हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं।” “कांग्रेस पार्टी सशस्त्र बलों और सरकार—दोनों के साथ खड़ी है। हमारे लिए राष्ट्रीय हित सर्वोच्च है।”
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर कहा: “आतंकवाद और अलगाववाद को हिंदुस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते, लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो हम सहते भी नहीं।” “140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़े हैं। हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद, जय हिंद!”
जनता में खुशी और गर्व का माहौल
सेना की इस कार्रवाई के बाद देशभर में गर्व और उत्साह का माहौल है। लोग सोशल मीडिया पर सेना के पराक्रम को सलाम कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह संदेश साफ है—भारत अब आतंकी हमलों को लेकर चुप नहीं बैठेगा।









