Trending

Operation Sindoor पर संसद में आज होगी जोरदार टक्कर! विपक्ष ने की तैयारी, मायावती का ओपन चैलेंज

ऑपरेशन सिंदूर पर आज लोकसभा में होगी चर्चा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे शुरुआत। कांग्रेस ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप। मायावती ने सभी दलों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बहस की अपील की।

Operation Sindoor Parliament Debate: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आज से लोकसभा में चर्चा की शुरुआत होगी। यह विषय राष्ट्रीय सुरक्षा, सैन्य रणनीति और सीमा पर शहीद हुए जवानों की शहादत से जुड़ा है, जिस पर सरकार और विपक्ष के बीच गंभीर मंथन होने की उम्मीद है। चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

साथ ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर, सांसद अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे भी इस अहम चर्चा में भाग लेंगे। लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी।

कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

इस अहम चर्चा को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है, और सभी को सदन में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

मायावती का बयान

बसपा प्रमुख मायावती ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चल रही बहस को लेकर सभी दलों से अपील की है कि “इस मुद्दे को सत्ता और विपक्ष को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लेना चाहिए। महिलाओं का सिंदूर न उजड़े और माँ को अपना बेटा न खोना पड़े, इसके लिए मिलकर ठोस रणनीति बनानी चाहिए, यही समय की माँग है।”

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष नागरिकों की जान जाने के बाद भारत ने महज 14 दिनों के भीतर निर्णायक कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों को करारा जवाब दिया। 6-7 मई 2025 की रात, भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सटीक एयर स्ट्राइक की।

इस ऑपरेशन की खास बात यह रही कि इसमें शामिल सभी भारतीय पायलट और सैन्यकर्मी पूरी तरह सुरक्षित अपने बेस लौट आए। यह मिशन आतंक के खिलाफ भारत की मजबूत रणनीतिक इच्छाशक्ति और क्षमताओं का प्रत्यक्ष प्रमाण माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button