पीएम के गढ़ में विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन, राहुल -अखिलेश और ओवैसी करेंगे जनसभा

नेता ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बने है।

वाराणसी- उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है। राजनैतिक दलों के लिए अब मात्र 2 दिन चुनाव प्रचार के लिए बचे है। ऐसे में सभी राजनैतिक दल के नेता ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बने है।

पीएम मोदी को उनके ही गढ़ में चुनौती देने के लिए इंडिया गठबंधन और पीडीएम आज बड़ी सभा करने वाली है। एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में राहुल गांधी और अखिलेश यादव संयुक्त जनसभा वाराणसी के मोहनसराय में करेंगे, तो वही पीडीएम गठबंधन से असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र रेवड़ी तलाब में जनसभा कर अपना दल कमेरावादी के प्रत्याशी गगन प्रकाश के समर्थन में वोट मांगेंगे।

पीएम के समर्थन में बीजेपी ने झोंकी ताकत, स्मृति ईरानी सहित तमाम दिग्गज करेंगे सभा

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार वाराणसी का सांसद और देश का पीएम बनाने के आवाह्न के साथ बीजेपी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को वाराणसी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनसभा को संबोधित करेंगे। वही पीएम के लिए अभिनेता से नेता बने अरुण गोविल कालोनियों और अपार्टमेंट में जाकर आज सुबह से ही मतदाताओं से जनसंपर्क कर रहे है।

गौरतलब है, कि वाराणसी लोकसभा सीट 1 जून को मतदान होना है, मतदान से पहले 30 मई की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। राजनैतिक दलों के पास अब तीन दिन प्रचार -प्रसार के लिए बचे है। ऐसे में जहां एक तरफ विपक्षी दल पीएम मोदी को वाराणसी में घेरने में जुटे है, तो वही बीजेपी पिछले सभी रिकॉर्ड मतों को तोड़ते हुए पीएम मोदी को नए रिकॉर्ड वोट के अंतर से जीत दिलाने के दावे के साथ चुनाव प्रचार कर रही है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button