
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के OSD की सड़क दुर्घटना में मुत्यु हो गई। OSD मोतीलाल सिंह अपनी पत्नी के साथ लखनऊ आ रहे थे। रास्ते में गाड़ी के पेड़ से टकराने से OSD की मौत हो गई जबकी उनकी पत्नी और ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ के OSD मोतीलाल सिंह अपनी पत्नी और ड्राइवर के साथ लखनऊ आ रहे थे। मुंडेरवा थाना के एनएच 28 खझौला के पास उनकी स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतना तेज था कि मोतीलाल सिंह की मौत हो गई जबकी उनकी पत्नी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गई।
बस्ती
— भारत समाचार (@bstvlive) August 26, 2022
➡सड़क हादसे में मुख्यमंत्री के ओएसडी की मौत
➡लखनऊ जा रहे OSD मोतीलाल सिंह की मौत
➡पत्नी और ड्राइवर घायल, अस्पताल में भर्ती
➡ओएसडी की पत्नी को गोरखपुर किया गया रेफर
➡स्कार्पियो गाड़ी के पेड़ से टकराने से हुआ हादसा
➡मुंडेरवा थाना के एनएच 28 खझौला की घटना।#Basti pic.twitter.com/365ShXIKiU
नगर पंचायत मुंडेरा बाजार चौरीचौरा चेयरमैन सुनीता गुप्ता की स्कार्पियों गाड़ी से पूर्व एसडीएम मोतीलाल सिंह लखनऊ आ रहे थे। इस भीषण सड़क हादसे में उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हैं। जहां उन्हें इलाज के लिए गोरखनाथ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना बस्ती जिले के मुंडेरवा थानांतर्गत खजौला पुलिस चौकी के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि देर रात किसी जानवर को बचाने के दौरान यह सड़क दुर्घटना हुई।
CM श्री @myogiadityanath जी महाराज ने मा. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, गोरखपुर के श्री मोती लाल सिंह जी के सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन पर शोक प्रकट किया है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 26, 2022
महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
ॐ शांति!