भाजपा मे अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी का दौर जारी, सांसद ने राज्यपाल को पत्र लिख की कार्यवाही की मांग !

उत्तर प्रदेश की मिश्रिख लोकसभा से सांसद अशोक कुमार ने राज्यपाल को पत्र लिख जिले में तैनात अधिकारियों के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की, सांसद ने लापरवाह अधिकारियों पर आवश्यक कार्यवाही की भी विनती की।

मिश्रिख से भाजपा सांसद अशोक कुमार ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिख जिले में तैनात जिला वानिक अधिकारी (DFO) के विरुद्ध अपनी नाराजगी व्यक्त की है। सांसद ने पत्र लिख राज्यपाल को बताया की DFO की लापरवाही के चलते उन्हें जनपद में होने वाले राज्यपाल के कार्यक्रम की जानकारी देर से दी गयी जिसके चलते वो उस कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए थे।

दरअसल 20 जुलाई को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीतापुर जनपद में एक वृक्ष माँ के नाम कार्यक्रम में शिरकत की थी जिसमे जिले के सभी अधिकारी व अन्य राजनीतिक लोगो ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी लेकिन वहाँ के सांसद अशोक कुमार कार्यक्रम मे नही नजर आये थे जिसे लेकर कई चर्चाएं चलने लगी जिसके बाद सांसद ने राज्यपाल को पत्र लिख कार्यक्रम की जानकारी देर से मिलने की बात कही है और समय से जानकारी न देने पर जिला वानिक अधिकारी को जिम्मेदार बताया है और इसके साथ ही सांसद ने लापरवाह अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की मांग भी की है।

Related Articles

Back to top button