
Pahalgam Terror Attack Updates:पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन मोड में दिखाई दे रही है.पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने के लिए मेगा स्ट्रैटजी बनाई जा रही है और मजबूत शिकंजा कसा जा रहा है. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म को भारत में रिलीज होने से पहले ही रोक दिया गया है. इसके बाद एक पाकिस्तानी एक्टर्स के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन ले ले लिया है.
दरअसल, भारत में पाकिस्तानी सीरियल का काफी ज्यादा क्रेज युवा लड़के और लड़कियों में दिखाई दे रहा था. इन सीरियल को देखने वाले लोग उन एक्टर्स को कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो भी करने लग गए थे. और उन पाक एक्टर की लोकप्रियता भी बढ़ने लगी थी. लेकिन तमाम जितने भी पाक एक्टर के शो लोग देखा करते है. और सोशल मीडिया पर फॉलो करते थे. अब उन्हीं के खिलाफ बड़ा तगड़ा एक्शन लिया गया है.
पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाज गिरी
ध्यान देने वाली बात है कि अब इस कड़ी में पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाज गिरी है। चर्चित अभिनेत्री माहिरा खान और हानिया आमिर के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन कर दिए गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि हानिया आमिर का भारत में अच्छा फैन बेस है। इंस्टाग्राम पर उन्हें कई भारतीय फॉलो करते हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उन्होंने भारत के प्रति सपोर्ट भी दिखाया और इस घटना पर दुख जताया। हाल ही में उन्होंने सिंगर बादशाह का गाना भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। मगर, पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन हुए हैं। इनमें हानिया आमिर भी शामिल हैं।
भड़काऊ कंटेंट पर कार्रवाई, 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल ब्लॉक
भारत सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए YouTube पर भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने वाले 16 पाकिस्तानी चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। इन चैनलों पर गलत सूचनाएं फैलाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप था।
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद लगातार सख्त रवैया
2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में भारतीय सेना पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया हुआ है। उसी के तहत पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से बाहर रखा गया है।
पहलगाम हमले के बाद और सख्ती
हाल ही में हुए पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने, अटारी सीमा पर भूमि सीमा क्रॉसिंग ऑपरेशन को बंद करने और राजनयिक संबंधों को सीमित करने जैसे ठोस कदम उठाए हैं। ये सारे कदम पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने के लिए उठाए गए हैं।









