
दिल्ली: पाकिस्तान की सीनेट में विपक्षी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की नेता और विदेशी मामलों की स्थायी समिति की चेयरपर्सन शेरी रहमान ने भारत की मिसाइल ‘ग़लती’ से पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरने को लेकर सवाल उठाए हैं. कमिटी की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए शेरी ने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय मिसाइल का गिरना कई संकटों के एक साथ आने का संकेत है, इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
इस मामले को लेकर उन्होंने सवाल उठाया की सैन्य ताकत में भारत तीसरे नंबर का सबसे बड़ा देश है और ऐसे में भारत से कैसे गलती हो सकती है? कुछ दिन पहले भी शेरी ने ट्वीट किया था और कहा था कि मै ये नहीं समझ पा रही हूँ कि भारत की मिसाइल बॉर्डर पर ही क्यों गिरी? इस मामले में अमेरिका के रुख पर भी असहमति जताते हुए पाक की ओर से कहा गया है कि इस मामले में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी निराशाजनक है. अगर ऐसी ही कोई मिसाइल पाकिस्तान ने भारत पर लॉन्च किया होता तो क्या ऐसी चुप्पी बनी रहती?
बता दे कि 9 मार्च को पाकिस्तान के खानेवाल ज़िले के मियां चन्नू क़स्बे में भारत की मिसाइल गलती से स्थानीय रिहायशी इलाक़े के ऊपर आ गिरी थी. 10 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की ओर से कहा गया था कि “मियां चन्नू में जो तेज़ गति से उड़ती हुई चीज़ गिरी वह शायद एक भारतीय मिसाइल थी.” 12 मार्च को भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए बयान था और कहा था कि “नियमित रखरखाव के दौरान तकनीकी ख़राबी के कारण मिसाइल गलती से फ़ायर हो गया था. इस मामले में उच्च स्तरीय जांच का आदेश भी दे दिया गया है.” इस पर पकिस्तान की ओर से कहा गया था कि भारत के इस मामले पर इतनी सफाई से पाकिस्तान को संतुष्टि नहीं है.








