Pakistan को China से मिली J-10C फाइटर जेट की दूसरी खेप, Pak के पास अब कुल 12 फाइटर जेट्स !

भारत के राफेल जेट का मुकाबला करने के लिए चीन ने पाकिस्तान को J-10C फाइटर जेट दिए। मंगलवार को पाकिस्तान को फाइटर जेट की दूसरी खेप...

भारत के राफेल जेट का मुकाबला करने के लिए चीन ने पाकिस्तान को J-10C फाइटर जेट दिए। मंगलवार को पाकिस्तान को फाइटर जेट की दूसरी खेप प्राप्त हुयी। पाकिस्तान के पास अब J-10C की कुल संख्या 12 होगयी है। पाकिस्तान से J-10 C को अपनी सुरक्षा फ्लीट में शामिल कर, अपने लिए गर्व का पल बताया।

जून 2021 में चीन और पाकिस्तान के मध्य भारत का सामना करने के लिए 25 J-10C फाइटर प्लेन का समझौता हुआ। कहा जाता है भारत के राफ़ेल फाइटर जेट का सामना करने लिए जून 2021 में चीन व पाकिस्तान के बीच फाइटर जेट को लेकर डील साइन हुयी थी। उसके बाद दिसम्बर में पाकिस्तान सरकार द्वारा 25 J-10C फाइटर जेट की डील की पुष्टि की गयी । एडवांस सुरक्षा उपकरणों से लैस इस जेट की पहली खेप पाकिस्तान को मार्च में मिली थी। उस समय तत्कालीन प्रधानमन्त्री इमरान खान ने इसे ऐतिहासिक और गर्व करने वाला बताया था। इमरान ने आगे कहा था की पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था अब और भी ज्यादा सुदृढ़ और सशक्त हो गयी है। कोई भी देश अब पाकिस्तान की तरफ आँख उठा के देखने से पहले दो बार सोचेगा।

J-10 C फाइटर जेट भी भारत के राफेल की तरह 4.5 जनरेशन का है। राफेल से जहां परमाणु बम तक दागा जा सकता है वहीं J-10C में यह फीचर नदारद है। मारक क्षमता में मामले में भी राफेल आगे है। राफेल में विश्व की सबसे खतरनाक माइका और आईआईआर इमैजिंग इन्फ्रारेंज मिसाइल को लोड कर सकते हैं वहीं चीन के बनाये J-10C में सिर्फ पीएल-8/9 को ही लोड किया जा सकता है। राफेल को जहां इराक, सीरिया, अफगानिस्तान, लीबिया और माली के कॉम्बेट ऑपरेशन का अनुभव है वहीं J-10C का अभी कोई अनुभव नहीं है।

Related Articles

Back to top button
Live TV