
Pakistan में लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी अबू कताल की हत्या कर दी गई है। अबू कताल, जो न केवल कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल था, बल्कि राजौरी और रियासी में हुए आतंकी हमलों में भी उसका हाथ था, पाकिस्तान में मारा गया।
हाफिज सईद का था बेहद करीबी
अबू कताल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वॉन्टेड आतंकवादी घोषित किया था। वह Pakistan में छिपकर अपनी आतंकी गतिविधियों को जारी रखे हुए था। रिपोर्ट्स के अनुसार, अबू कताल हाफिज सईद का बेहद करीबी था और उसकी मदद से कश्मीर में कई बड़े आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया गया था।
रियासी तीर्थयात्रियों पर हमले में था शामिल
अबू कताल का नाम कश्मीर में हुए कई गंभीर आतंकी हमलों में सामने आया था, जिसमें रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले का भी जिक्र है। वह भारत में अपनी घातक गतिविधियों को जारी रखे हुए था।
कश्मीर और राजौरी में किए गए हमलों के चलते सुरक्षा एजेंसियों ने अबू कताल पर निगरानी बढ़ा दी थी, और उसे भारत में घुसने से रोकने के लिए कई तरह के कदम उठाए गए थे। अबू कताल की हत्या के बाद भारत में सुरक्षा और भी मजबूत की जा सकती है।