पाकिस्तान फिर दहला: लाहौर के बाद अब कराची में धमाका

धमाका कराची के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ, हालांकि अभी तक किसी संगठन ने इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ली है। मौके पर पहुंची पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।

पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकी हिंसा ने लोगों को दहला दिया है। लाहौर में धमाके के बाद अब कराची में जोरदार विस्फोट की खबर सामने आई है। धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।

कराची में तेज़ विस्फोट

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, धमाका कराची के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ, हालांकि अभी तक किसी संगठन ने इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ली है। मौके पर पहुंची पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।

इलाके में मची अफरातफरी

धमाके की आवाज़ दूर-दूर तक सुनी गई, जिससे पूरे शहर में डर का माहौल बन गया है। सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।

इससे पहले लाहौर में भी हुए विस्फोट ने पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा पर सवाल खड़े किए थे। लगातार हो रहे धमाकों से आम जनता में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।

Related Articles

Back to top button