PAK vs ENG: बचे हुए दो टेस्ट मुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर आजम समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर

इन खिलाड़ियों को मिला मौकाइंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 15 अक्टूबर और आखिरी मुकाबला 24 अक्टूबर से शुरू होगा

इंग्लैंड-पाक के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पाकिस्तान में खेली जा रही है। जहां पाकिस्तानी टीम को पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। पहली पारी में 550 से ज्यादा स्कोर बनाने के बावजूद पाक को 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में लगातार हार के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कड़ा फैसला लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें बाबर आजम समेत 4 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। दरअसल, इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगातार खराब चल रहा था। हालांकि, पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम को बाहर का रास्ता दिखाना उनके फैंस के लिए हैरान कर देने वाला है।

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 15 अक्टूबर और आखिरी मुकाबला 24 अक्टूबर से शुरू होगा। ऐसे में रविवार को PCB ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड की तरफ से बाबर आजम, नसीम शाह, सरफराज अहमद और शाहीन शाह अफरीदी को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया है। वहीं इन चारों खिलाड़ियों की जगह पर कामरान गुलाम, हसीबुल्लाह, तेज गेंदबाज मोहम्मद अली, मेहरान मुमताज और ऑफ स्पिनर साजिद खान को टीम में शामिल किया गया है।

इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए दोनों टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान शान मसूद के हाथों में सौंपी गई है। वहीं उप कप्तान की जिम्मेदारी सऊद शकील दी गई है। वहीं मोहम्मद रिजवान के साथ हसीबुल्लाह विकेटकीपर खिलाड़ी के रूप में शामिल हैं।

ये रहा स्क्वॉड

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, मेहरान मुमताज, मोहम्मद हुरैरा, कामरान गुलाम, मोहम्मद अली, मीर हमजा, नोमान अली, सलमान अली आगा, साजिद खान, सईम अयूब और जाहिद महमूद टीम में शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button